प्रतापगढ़: रक्षा बंधन पर मिठाई खाने से महिलाओं, बच्चों सहित छह लोग बीमार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर फतनपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में शुक्रवार को रक्षा बंधन के पर्व पर मिठाई खाने से महिलाओं और बच्चों सहित छह लोग बीमार हो गए. इन लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में उपचार किया जा रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के अधीक्षक डॉ. ओ पी सिंह ने बताया कि आरती (24) रक्षा बंधन के पर्व पर रामापुर बाज़ार से मिठाई लेकर मीरपुर गांव स्थित अपने मायके में राखी बांधने आई थी. उन्‍होंने बताया कि मिठाई खाने के बाद आरती एवं उसकी बेटी निधि (दो), भाई अंकित (14), बहन ख़ुशी (16), प्रेया एवं पवन कुमार (26) बीमार हो गए.

डॉ. सिंह ने कहा कि निधि एवं प्रेया की स्थिति गंभीर है और उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर किया गया है.

प्रतापगढ़ में दो बालिकाओं के साथ रेप के जुर्म में व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT