‘साहब मैं जिंदा हूं’, जब हमीरपुर डीएम के सामने बुजुर्ग ने लगाई गुहार, जानिए फिर क्या हुआ

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत दिखाकर मुकदमा ही खत्म कर दिया. बुजुर्ग व्यक्ति अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए समाधान दिवस में जा पहुंचा. यहां बुजुर्ग व्यक्ति ने डीएम और एसपी के सामने अपने जिंदा होने की गुहार लगाई है.

दरअसल यह पूरा मामला हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में सिकन्दरपुरा इलाके का है. आरोप है कि राठ थाना कोतवाली के एक दरोगा ने लापरवाही की हद पार करते हुए एक जिंदा इंसान को ही मृत दिखा दिया. पीड़ित के पुत्र ने समाधान दिवस में डीएम और एसपी के सामने पूरे मामले को रखा और इंसाफ की गुहार लगाई.

आपको बता दें कि फूलचंद्र पुत्र घरैया ने राठ तहसील परिसर में डीएम चन्द्रभूषण त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा इलाके में स्थित एक प्लाट को लेकर उनका विवाद नगर निवासी कृष्ण कांत पुत्र रमाकांत गुप्ता से चल रहा है. जिसकी शिकायत उसने पिछली बार आयोजित हुई सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दर्ज करवाई थी. इसी के साथ उसने ऑनलाइन भी शिकायत को दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले की जांच राठ कोतवाली के दरोगा को सौंपी गई थी. शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी दरोगा ने घोर लापरवाही करते हुए अपनी जांच में उसके जिंदा पिता को मृत दिखा दिया और जांच रिपोर्ट भी लगा दी. इसी के साथ उन्होंने शिकायत का निस्तारण भी कर दिया, जबकि उसके पिता जिंदा हैं. इस मामले में पीड़ित के पुत्र ने जांच अधिकारी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. पीड़ित के पुत्र ने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर ये काम किया है.

अपने सामने मृत घोषित बुजुर्ग को जिंदा देखने पर एक पल के लिए डीएम भी सकते में आ गए. उन्होंने फौरन एसपी को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. इसी के साथ डीएम ने मृत व्यक्ति को जिंदा घोषित करने और लापरवाही करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही.

हमीरपुर में आखिर छात्राओं को क्यों सिखाया गया बंदूक चलाना? यहां जानिए इसकी बड़ी वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT