अमरोहा पुलिस की अंतरराज्यीय चोर गिरोह से हुई मुठभेड़, 9 बाइक बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह तीनों आरोपी…
ADVERTISEMENT
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह तीनों आरोपी अंतर राज्य गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. इसी के साथ दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी भी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रह है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद कई चोरियों के खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस के अनुसार इन आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा समेत 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. इसी के साथ दिल्ली से चोरी हुई एकमारुति ईको कार भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी चोरियां की कई वारदातों में लिप्त हैं. इसी के साथ यह भी सामने आया है कि इन अपराधियों का बाइक चोरी नेटवर्क आसपास के जिले समेत दूसरे राज्योंं में भी फैला हुआ था.
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर (एसपी) अमरोहा आदित्य लांगहे ने बताया “ 21 / 22 अक्टूबर की रात को डिडौली पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक मुठभेड़ की घटना हुई जिसमें 3 लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया. इन लोगों से जब पूछताछ की गई तो इनसे 9 बाइक और एक मारुति गाड़ी बरामद हुई. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”
अमरोहा: नंबर प्लेट को लेकर ARTO ने काटा SDM की गाड़ी का चालान, जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT