शादी के दिन फेशियल कराने निकला दूल्हा नहीं लौटा था घर, अब युवती के साथ पहुंचा थाने, जानें
Pilibhit News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक दूल्हा फेशियल कराने के लिए घर…
ADVERTISEMENT
Pilibhit News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक दूल्हा फेशियल कराने के लिए घर से निकला और फिर घर ही नहीं लौट. दूल्हे को खोजने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता ही नहीं चला. इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से दूल्हे के छोटे भाई को दूल्हा बनाकर शादी करवानी पड़ी थी. परिजनों ने बेटे के लापता होने का मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया था.
बता दें कि इस मामले के 8 दिन बाद लापता हुआ युवक अपनी प्रेमिका के साथ थाने में पहुंच गया. वह उसी थाने में गया जहां उसके परिजनों ने उसके लापता होने की मामला दर्ज करवाया था. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने अपनी प्रेमिका संग कोर्ट मैरिज कर ली है. पुलिस द्वारा मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी गई. फिलहाल युवक के पिता ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं. युवक के पिता ने थाने में आकर कहा कि इससे मेरा कोई रिश्ता नहीं है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र से सामने आया था. यहां रहने वाले एक परिवार में बीते 1 फरवरी को बेटे की शादी थी. बारात जाने के लिए तैयार थी. बारात बरेली जाने वाली थी. दोनों पक्षों की पूरी तैयारी हो चुकी थी. दूल्हे के परिजन-रिश्तेदार सभी तैयार थे, लेकिन सिर्फ दूल्हे का इंतजार था.
दूल्हे राजा फेशियल कराने के लिए गए हुए थे, लेकिन काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटे थे. काफी खोजने के बाद भी जब दूल्हा नहीं मिला तब मजबूरी में दूल्हे के छोटे भाई को ही दूल्हा बनाकर बारात गई और शादी संपन्न करवाई गई. लड़की पक्ष भी इस बात को लेकर तैयार हो गया. इसी दौरान बेटे के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दे दी.
ADVERTISEMENT
8 दिन बाद पुलिस को मिला दूल्हा
इस मामले में थाना प्रभारी अचल कुमार का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. युवक का नंबर ट्रेस किया गया. फिर पुलिस को एक युवती के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने युवती को बुलाया. युवती अपनी मां के साथ थाने आई. बाद में युवती ने कबूल किया कि युवक उसके साथ है और दोनों ने शादी कर ली है. इसके बाद युवती ने लापता हुए युवक को थाने में बुलाया, जहां दोनों ने कोर्ट मैरिज के कागज पुलिस को दिखाए. दोनों बालिग हैं.
ADVERTISEMENT
पीलीभीत: फेशियल कराने घर से निकाल दूल्हा हुआ फरार, छोटे भाई ने दूल्हा बन की शादी
ADVERTISEMENT