मुख्तार अंसारी की कब्र पर क्या करने लोग? यूपी Tak रिपोर्टर के कैमरे में कैद हुईं ये चीजें

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत का करण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. दूसरी तरफ परिवार के लोगों का आरोप है कि जेल में मुख्तार को जहर दिया गया. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में जनाजा निकलने के दौरान एक बड़ी भीड़ भी देखी गई. बता दें कि मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा के उम्मीदवार हैं. वहीं मुख्तार के मौत के गाजीपुर में उनकी कब्र पर दूर-दूर से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यूपी तक सकी टीम ने कब्र पर दुआ मांगने आए लोगों से बातचीत की. 

मुख्तार की कब्र दुआ पढ़ने आ रहे लोग

बता दें कि मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. इस कब्रिस्तान में मुख्तार के दादा, पिता और मां के कब्र भी मौजूद हैं. उन्हीं के कब्र के बगल में ही मुख्तार को दफन किया गया है.  वहीं कालीबाग कब्रिस्तान में दूर-दूर से लोग मुख्तार की कब्र पर पहुंच रहे हैं और दुआ मांग रहे हैं. यूपी तक की टीम जब कब्रिस्तान पहुंची तो वहां कई लोग मौजूद थे, जो यूपी के अलग-अलग जिलों से आए थे. कुछ लोग देवरिया से आए थे तो कोई संभल से गाजीपुर पहुंचा था. कब्र पर दुआ मांगने और फूल चढ़ाने वालों में हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग भी दिखे. 

मुख्तार के कब्र पर पहुंच रहे लोग

लोगों ने कही ये बात

वहीं यूपी तक ने वहां मौजूद लोगों से बात की तो उन्होंने मुख्तार को लेकर बहुत सी बातें बताईं. देवरिया से गाजीपुर पहुंचे मधुसूदन पांडे ने यूपी तक को बताया कि, वह देवरिया से यहां आए हैं और कब्र पर फूल चढ़ाया है. वहीं ये पूछने पर की मुख्तार को लोग माफिया कहते हैं और आप यहां फूल चढ़ाने आए हैं? इसपर उन्होंने कहा कि, 'मुख्तार में कोई माफिया  वाली बात नहीं थी उनके यहां कोई भी आया उन्होंने बिना मजबह देखे सबकी मदद की.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्तार को याद कर लोगों ने कही ये बात

मुख्तार के कब्र के पास ही खड़े मोहम्मद रकबुद्दीन ने बाताया कि वो देवरिया से यहां आए हैं और कब्र पर दुआ पढ़ी है. उन्होंने बताया कि 1991 से वो मुख्तार अंसारी को जानते थे. मुख्तार की मौत के बाद बहुत गमगीन महौल है. वहीं संभल से गाजीपुर आए सात बार के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल ने यूपी तक से कहा कि अंसारी परिवार ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में मुख्तार अंसारी को धीमा जहर देकर मारा गया है. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT