BJP सांसद संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी , जानें क्या है मामला
स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है. बता दें कि लखनऊ के MP-MLA कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. एसीजेएम तृतीय MP-MLA अंबरीश कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने लखनऊ के रहने वाले पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार और संघमित्रा मौर्या से संबंधित विवादित प्रकरण में तीन बार समन और दो बार जमानती वारंट जारी किया था.
कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. बताते चलें कि दीपक स्वर्णकार ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि वह और संघमित्रा साल 2016 से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. वहीं संघमित्रा मौर्य और स्वामी प्रसाद ने उसे बताया था कि संघमित्रा का पहले पति से तलाक हो चुका है. उसने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से उनके घर में शादी की थी.
गंभीर हैं आरोप
वादी के मुताबिक संघमित्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में झूठा शपथपत्र देकर खुद को अविवाहित बताया था, जबकि उनका अपने पहले पति से तलाक मई 2021 में हुआ था. था. वादी के मुताबिक, 'वर्ष 2021 में जब मैंने विधिविधान से विवाह करने के लिए कहा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुझ पर कई बार विभिन्न स्थानों पर उक्त आरोपियों से जानलेवा हमले कराए.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT