नोएडा में एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी पॉड टैक्सी, 100 किमी/घंटे होगी रफ्तार, जानें

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण ने नोएडा हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर लंबे पॉड टैक्सी रूट की योजना तैयार की है. आपको बता दें कि पॉड टैक्सी हवाई अड्डे से फिल्म सिटी के बीच चलेगी.

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया,

“पॉड टैक्सी चलाने के लिए इंडियन पोर्ट रेल ऐंड रोपवे कॉरपोरेशन (आईपीआरसीएल) ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है. हवाई अड्डे से फिल्म सिटी की दूरी यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर करीब साढे़ पांच किलोमीटर है. प्राधिकरण के सेक्टरों को जोड़ने के लिए पॉड टैक्सी का रूट करीब 14 किलोमीटर का तैयार किया गया है. इस रूट पर सेक्टर-28, सेक्टर-29, सेक्टर-32 और सेक्टर-33 टैक्सी से जुड़ेंगे.”

अरुण वीर सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अरुण वीर सिंह ने बताया कि पॉड टैक्सी की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे होगी. यह पूरी तरह से एलिवेटेड ट्रैक पर चलेगी. एक टैक्सी में चार से छह यात्री बैठ सकेंगे.

पीपीपी मॉडल पर आधारित होगी पॉड टैक्सी परियोजना

ADVERTISEMENT

अरुण वीर सिंह ने बताया कि इसका सबसे ज्यादा फायदा इन सेक्टरों के उद्योगों में काम करने वाले लोगों को होगा. उन्होंने बताया कि पॉड टैक्सी परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर तैयार की जाएगी.

अरुण वीर सिंह के मुताबिक, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के बाद निविदा प्रपत्र भी तैयार हो चुका है. निविदा जारी करने से पहले परियोजना रिपोर्ट अनुमति के लिए सरकार के पास भेजी जाएगी. पॉड टैक्सी जिन सेक्टरों से होकर गुजरेगी उनमें खिलौना क्लस्टर, अपैरल क्लस्टर, एमएसएमई समेत अन्य औद्योगिक इकाइयां प्रस्तावित है. प्रत्येक सेक्टर में पॉड टैक्सी का स्टेशन प्रस्तावित किया गया है.

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद: वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर तक रोप-वे, जानें पूरा प्रोजेक्ट, कब होगा शुरू?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT