मुरादाबाद: MLC चुनाव में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर भिड़ गए सपा-भाजपा नेता, भारी हंगामा
Moradabad News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 5 एमएलसी सीटों (UP MLC Election 2023) के लिए आज यानी सोमवार…
ADVERTISEMENT
Moradabad News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 5 एमएलसी सीटों (UP MLC Election 2023) के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हो रहा है. इसी बीच मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए हैं. सपा-भाजपा नेताओं की भिड़ंत के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा विवाद समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और भाजपा ब्लॉक प्रमुख के बीच हुआ है. मुरादाबाद के खंड विकास कार्यालय पर बने बूथ पर सपा-भाजपा नेताओं के बीच भिड़ंत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, हंगामा कर रहे समाजवादी नेता की स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओ को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया है.
सपा ने लगाया ये आरोप
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी के एजेंटों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सपा नेताओं का आरोप है कि सपा के एजेंट पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जा पा रहे हैं. इसी को लेकर ये पूरा विवाद सामने आया है.
मुरादाबाद: 2 बीवियों के चक्कर में हो गया पति का बंटवारा, जानिए कितने दिन रहेगा किसके साथ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT