मिर्जापुर: प्लेटफॉर्म पार कर रहे तीन लोग ट्रेन की चपेट में आए, मौके पर मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक हरिशरण सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर से दो लोग भदोही जिले में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे जिन्हें लेने के लिए स्टेशन पर भदोही से एक व्यक्ति आया था. उन्होंने बताया कि ये तीनों लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक की लाइन पार करके स्टेशन से बाहर जाना चाह रहे थे. इस दौरान वे प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हरिशरण सिंह ने बताया कि मृतकों में राजेश गुप्ता (50), बबलू सिंह (45) और एक महिला दुर्गा गुप्ता (48) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बबलू सिंह अपनी गाड़ी से नागपुर से आए परिवार को स्टेशन पर लेने आए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

DDU जंक्शन के पास बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे 8 कंटेनर, राहत-बचाव काम जारी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT