लड़की बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही, दो युवक बाइक पर उठा ले गए...मिर्जापुर से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर कुछ लोग एक लड़की को जबरन उठा कर ले जा रहे हैं. वही लड़की जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्ला रही है. इस घटना को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. बता दें कि ये वीडियो मिर्जापुर जिले की है, जहां लड़की को बाइक पर बैठाकर ले जाने वाले और कोई नहीं बल्कि उसके भाई हैं, जो अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसे जबरन अपने साथ ले जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पड़री थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाली युवती नेहा (24) का प्रेम संबंध उसके चचेरे भाई के साले अभिषेक के साथ हो गया था. प्रेमी अभिषेक कछवां थाना क्षेत्र का निवासी है. हाल ही में दोनों ने दोनों ने प्रेम विवाह किया था. बीते दिन अभिषेक अपने मां-बाप और पत्नी नेहा के साथ थाने जान-माल की हिफाजत की गुहार लगाने थाने आया था. उसका कहना था कि नेहा के घरवाले उसे धमकी दे रहे हैं.
इस बीच जैसे ही अभिषेक ऑटो से थाने से बाहर निकला, नेहा के चचेरे भाइयों ने उसपर हमला बोल दिया. आरोप है कि भाइयों ने ऑटो में तोड़फोड़ की और अभिषेक का सिर भी फोड़ दिया. फिर, नेहा को जबरन बाइक पर बैठा लिया और लेकर चले गए. इस बीच नेहा चीखती-चिल्लाती रही. जिसका किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहां देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. मामले में क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव ने कहा कि, 'जांच में पता चला कि एक 24 वर्षीय युवती जोकि पड़री थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसका प्रेम प्रसंग उसके चचेरे भाई के साले के साथ चल था, जो कछवां का रहने वाला है. दोनों ने आपस में विवाह कर लिया है. इसको लेकर युवती के घरवालों नाराजगी थी, उनकी युवक पक्ष से मारपीट हुई है. युवती को उसके चचेरे भाईयों द्वारा वापस घर पड़री ले जाया जा रहा था, जिसका विरोध करते हुए युवती वीडियो में नजर आ रही है. अपहरण जैसी कोई घटना का होना नहीं पाया गया है.'
ADVERTISEMENT