पत्नी को मारकर वीडियो बनाई, फिर खुद भी खौफनाक कदम उठा लिया, इटावा के मनोज ने ये क्या किया?
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसने अपनी वीडियो बनाई और हत्या का कारण भी बता दिया. इसके बाद युवक ने अपनी जान भी दे दी.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसने अपनी वीडियो बनाई और हत्या का कारण भी बता दिया. इसके बाद युवक ने अपनी जान भी दे दी. मामला का खुलासा तब हुआ जब दोनों के 8 साल के बच्चे ने अपनी मां को बिस्तर पर मृत पाया और अपने पिता को फंदे पर झूलता पाया.
पहली पत्नी की जान ली और फिर खुद मर गया
ये पूरा मामला जनपद इटावा के सैफई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला चैन सुख से सामने आया है. यहां पति-पत्नी का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मृतक अवनीश उर्फ मनोज की उम्र 30 साल है. मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले उसने अपनी पत्नी सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. परिजनों ने खुद पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. दोनों का 8 साल का बेटा भी है.
बता दें कि मृतक अवनीश ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है. उस वीडियो वह कह रहा है कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले सिपाही युवक से अवैध संबंध है. वह उसे से ही बात करती है. इसलिए मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अब मैं भी मरने जा रहा हूं. इसके बाद वीडियो में मृतक अपनी मृत पत्नी को भी दिखाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि जिस युवक पर अवनीश ने शक जताया है, वह भी उसके ही रिश्तेदारी का है. परिवार का कहना है कि उन्होंने आज तक अवैध संबंध की बात नहीं सुनी. मगर दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार लड़ाई होती थी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूर मामले पर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया, इन दोनों के बीच विवाद हुआ. रात को सभी सो गए. इसी दौरान किसी समय युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी अपनी जान ले ली. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT