महोबा: सरकारी अध्यापकों ने बोरों में भरकर कबाड़ी को बेच दीं छात्रों की किताबें? मचा हड़कंप

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mahoba News: UP में महोबा जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों ने छात्रों के पढ़ने के लिए भेजी गई सरकारी किताबों को कथित तौर पर रद्दी के भाव बेच दिया है. बच्चों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ से शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कबाड़ी की दुकान पर सरकारी किताबों का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. प्राइमरी स्कूल की किताबों को कबाड़ में बेचने के सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी अध्यापकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूर है, मगर विभाग के जिम्मेदार ही शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने से बजा नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कि महोबा जिले में पनवाड़ी ब्लॉक के किल्हौवा गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में इसी शिक्षा क्षत्र में नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को पढ़ने के लिए किताबें भेजी गई थीं. आरोप है कि छात्रों को किताबें बांटने के बजाय इस स्कूल के अध्यापकों ने कुछ रुपयों की लालच में उन्हें पांच बोरो में भर कर कबाड़ी को बेच दिया.

सरकारी किताबें कबाड़ी को बेचने की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि कबाड़ की दुकान पर बड़ी मात्रा में सरकारी किताबों को देख जागरूक ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

बता दें कि जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच कमेटी बना कर आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महोबा के सभी 848 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया, सामने आई ये बड़ी लापरवाही

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT