महराजगंज: सोशल मीडिया पर दोस्ती और दो बच्चों की मां प्रेमी संग हो गई फरार, इस जिद पर अड़ी

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. महिला की दोस्ती सोशल मीडिया पर युवक से हुई. फिर प्यार का ऐसा रंग चढ़ा कि दो बच्चों की मां अपने प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई. हैरानी की बात यह भी है कि जब महिला को पुलिस ने बरामद किया तो वह बच्चों सहित अपने प्रेमी के साथ रहने की जिंद पर अड़ गई.

ये है मामला

यह पूरा मामला यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल नगर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला पिछले दिनों अपने दो बच्चों सहित प्रेमी के साथ फरार हो गईं. मामले की जानकारी मिलते ही पति के होश उड़ गए. पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की. महिला बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दोनों बच्चों और प्रेमी सहित महिला को बरामद कर लिया था. उसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई. मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान भरी पंचायत में महिला बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई.

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

ADVERTISEMENT

पीड़ित पति का कहना है कि शादी के बाद से परिवार में सब कुछ ठीक से चल रहा था. परिवार में एक बेटी और बेटा है. पिछले साल फरवरी में पत्नी सोशल मीडिया के जरिये एक युवक के संपर्क में आ गई. इस दौरान उससे चोरी छिपे बातचीत करने लगी.

पीड़ित पति ने बताया, “इसी बीच बीते तीन जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे पत्नी दोनों बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ गायब हो गई. उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद मैंने मैंने पुलिस से मामले की शिकायत की.”

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर निचलौल आंनद कुमार गुप्ता ने बताया, “सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद अपने दोनों बच्चो के साथ महिला फरार हो गई थी. पति की शिकायत पर दोनों बच्चों और महिला तथा उसके प्रेमी को बरामद कर लिया गया है. महिला दोनों बच्चों के साथ प्रेमी के साथ जाने की बात पर अड़ी हुई है.”

महराजगंज: 33 साल चला चोरी का केस, अब कोर्ट ने सुनाई आरोपियों को 1 दिन की सजा, जानें मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT