सीतापुर: जेल से निकलते ही बजरंग मुनि ने आजम खान पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप
मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में जेल गए सीतापुर स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास रविवार, 24 अप्रैल…
ADVERTISEMENT
मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में जेल गए सीतापुर स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास रविवार, 24 अप्रैल को रिहा हो गए. जेल से रिहा होने के बाद महंत बजरंग मुनि दास के 2 वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि उन्हें अपने विवादित बयान पर कोई पछतावा नहीं है, जबकि दूसरे वीडियो में वह सीओ सिटी पीयूष सिंह पर जेल में बंद आजम खान से मिलकर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. खबर में आगे जानिए बजरंग मुनि ने अपनी रिहाई के बाद क्या-क्या कहा?
जेल से रिहा होने के बाद बड़ी संगत के महंत ने कहा,
“भगवा और धर्म के लिए अगर मुझे हजार बार जेल जाना पड़े तो मैं जाऊंगा और हजारों हमले झेलने के लिए भी मैं तैयार हूं. हम कोई गिल्टी फील नहीं करते हैं. हमने अपनी महिलाओं और धर्म के लिए कहा है और धर्म के लिए मुझे अपने प्राण भी त्यागना पड़े तो मैं तैयार हूं. कोई पछतावा मुझे अब नहीं है, क्योंकि जो सजा पानी थी, मैं पा चुका हूं. उस दिन मैंने जो कहा, अपनी महिलाओं की रक्षा के लिए कहा. फिर से कहता हूं, अगर धर्म के लिए मेरा कतरा-कतरा कट जाए, तो मैं उसको कुर्बान करने के लिए तैयार हूं.”
महंत बजरंग मुनि दास
वहीं, जेल से रिहा होने और अपने आश्रम पहुंचने के बाद महंत बजरंग मुनि दास ने एक वीडियो जारी कर सीओ सिटी पीयूष सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं. महंत ने कहा, “मुसलमानों द्वारा चाकुओं से हमला कर मुझे अपाहिज कर दिया गया है. मैं न्यायपालिका का पूरा सम्मान करता हूं. इसलिए मैंने शांतिप्रिए तरीके से अपनी गिरफ्तरी दी. मगर यहां के सीओ सिटी पीयूष सिंह पहले भी मेरी हत्या करने के लिए संलिप्त थे और इस बार भी जेल में आजम खान से मिलकर 2 करोड़ रुपये लेके मेरी हत्या करवाने का प्रयास किया.”
उन्होंने आगे कहा, “मुसलमान के लड़कों को घर में घुसाया और अत्याचार करवाया, सामान तुड़वाया. इसके विरोध में…मैं पैदल मुख्यमंत्री जी के यहां न्याय मांगने के लिए इस अपंग अवस्था में वॉकर से जाऊंगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों बजरंग मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बजरंग मुनि दास अपने समर्थकों के बीच कह रहे हैं, “यहां कई गांव में सूअरों का बाड़ा है, जहां मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपये इकट्ठा किया है. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं…अगर यहां तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर लाकर बलात्कार करूंगा…सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम लोग रहोगे.”
बाद में वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने बजरंग मुनि को गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENT
जेल में आजम से मिले शिवपाल तो अब राजभर का बयान आया सामने, किसे कहा दो मुहिया सांप?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT