लक्ष्मी सिंह बनीं गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर, कौन हैं ये तेज तर्रार IPS? जानिए

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बीती रात एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसी के साथ आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज को नए पुलिस कमिश्नर भी मिल गए. तबादलों की लिस्ट में नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का नाम भी शामिल था. आईपीएस आलोक सिंह को पुलिस उप महानिदेशक बनाकर लखनऊ भेजा गया है.

ये बनी नोएडा की पुलिस कमिश्नर

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस लक्ष्मी सिंह को नोएडा में पुलिस कमिश्नर बनाकर भेज दिया है. आपको बता दें कि नोएडा में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद आलोक सिंह नोएडा के पहले कमिश्नर बनाए गए थे. 3 साल के लंबे कार्यकाल के बाद अब आलोक सिंह लखनऊ भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पहली बार महिला अधिकारी के हाथ होगी कमान

आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह को योगी सरकार ने नोएडा का कमिश्नर बनाया है. आईपीएस लक्ष्मी सिंह नोएडा की दूसरी पुलिस कमिश्नर होंगी. बता दें कि यह नोएडा में पहली बार होगा जब पूरे जिले की कमान किसी महिला अधिकारी के पास होगी.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि, कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से पहले भी कोई भी महिला अधिकारी जिले की एसएसपी नहीं बन पाई थी. इसलिए यह पहली बार है कि नोएडा की कमान पूरी तरह से अब एक महिला अधिकारी के हाथ में आ गई है.

जानिए कौन हैं लक्ष्मी सिंह

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि आईपीएस लक्ष्मी सिंह को तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माना जाता है. फिलहाल वह लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थी. इससे पहले आईपीएस लक्ष्मी सिंह मेरठ में डीआईजी के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं. अब देखना यह होगा कि आईपीएस लक्ष्मी सिंह नोएडा में क्राइम को किस तरह से कंट्रोल कर पाएगी और महिला सुरक्षा को लेकर भी उनकी क्या रणनीति रहेगी.

गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज को मिले पुलिस कमिश्नर, कई IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT