लखीमपुर खीरी केस की जांच कर रहे उपेंद्र अग्रवाल बने DIG देवीपाटन, SIT का प्रभार भी रहेगा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का कार्यभार उपेंद्र कुमार अग्रवाल के पास ही रहेगा. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि शासन ने गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्‍तर के छह आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया, जिसमें उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से देवीपाटन परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.

एसआईटी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को नौ अक्टूबर को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और आधी रात के बाद उनको अदालत में पेश किया था, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

बता दें कि तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई थी जिनमें से चार किसान थे. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने नौ अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अग्रवाल ने बताया था, ‘‘मिश्रा ने पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया. वह सही बातें नहीं बताना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.’’

बात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की करें तो शासन ने उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय से डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र, डॉक्टर संजीव गुप्ता को आईजी अयोध्या परिक्षेत्र से आईजी कानून-व्यवस्था, अनिल कुमार राय को आईजी बस्ती परिक्षेत्र से आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, लखनऊ, केपी सिंह को आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र से अयोध्‍या परिक्षेत्र, मोदक राजेश डी राव को आईजी कानून-व्यवस्था से आईजी बस्ती परिक्षेत्र और राकेश सिंह को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र से आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र बनाया है.

लखीमपुर खीरी हिंसा: सुमित जायसवाल समेत 4 आरोपियों की 3 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT