खादी इंडिया ने लॉन्च की देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन, जानें कैसे करेगी काम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

‘स्वीट क्रांति’ को गांव-गांव तक पहुंचाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए खादी इंडिया ने एक अनोखी पहल की है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार, 7 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिरोरा गांव में देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन लॉन्च की.

बता दें कि यह देश की पहली ‘मोबाइल हनी प्रोसेसिंग यूनिट’ है, जो 8 घटों में 300 किलोग्राम तक शहद का प्रसंस्करण कर सकती है. यह वैन जांच प्रयोगशाला से भी सुसज्जित है, जो तत्काल शहद की गुणवत्ता की जांच कर सकती है. खास बात ये है कि इस मोबाइल वैन की डिजाइन 15 लाख रुपये की लागत से केवीआईसी ने अपने प्रशिक्षण केंद्र, पंजोखेड़ा में तैयार किया है.

देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेनिंग यूनिट की लॉचिंग पर केवीआईसी मध्य क्षेत्र के सदस्य जय प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन केवीआईसी के शहद मिशन के तहत एक बड़ी ‘उपलब्धि’ है जिसका उद्देश्यन मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण देना, किसानों को मधुमक्खी के बक्से वितरित करना और गांवों के शिक्षित और बेरोजगार युवकों को मधुमक्खी पालन गतिविधियों के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सहायता करना है.

शहद उत्पदन के जरिये प्रधानमंत्री के ‘‘मीठी क्रांति‘‘ के विजन को दृष्टि में रखते हुए, केवीआईसी ने मधुमक्खी पालकों और किसानों को उनकी शहद की ऊपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए यह अनूठा नवोन्मेषण प्रस्तुत किया है.

बता दें कि मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह मधुमक्खी पालकों के शहद का प्रसंस्करण उनके द्वार पर ही करेगी और इस प्रकार प्रसंस्करण के लिए शहद को दूर के शहरों में स्थित प्रसंस्करण केंद्रों तक ले जाने में होने वाली परेशानी और लागत की बचत करेगी. जहां यह मधुमक्खी पालन को छोटे मधुमक्खी पालकों के लिए ज्यादा लाभदायक बनाएगी, वहीं शहद की शुद्धता और सर्वोच्च गुणवत्ता मानकों का रखरखाव भी करेगी.

ADVERTISEMENT

इस अवसर पर केवीआईसी के अध्यक्ष विनय सक्सेना ने कहा कि शहद मिशन का उद्देश्यं देश में शहद का उत्पादन बढ़ाना, किसानों और मधुमक्खी पालकों की आय में वृद्धि करना है. उन्होंने कहा कि यह नवोन्मेषी मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन कई प्रकार के उद्देश्योंह को पूरा करेगी. बकौल सक्सेना, मधुमक्खी पालकों के लिए शहद निकालने और प्रसंस्करण की लागत में कमी लाने के अतिरिक्त, यह शहद में किसी भी प्रकार की मिलावट की आशंका को समाप्त कर देगी, क्योंकि प्रसंस्करण मधुमक्खी पालकों और किसानों के दरवाजों पर ही किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परियोजना के अनुभव के आधार पर, विशेष रूप से पूर्वोत्तर के राज्यों में ऐसी और मोबाइल हनी प्रोसेसिंग इकाइयां शुरू की जाएंगी.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि प्रसंस्करण संयंत्रों तक शहद को ले जाना छोटे किसानों और मधुमक्खी पालकों के लिए एक खर्चीला काम है. उच्च परिवहन लागत और प्रसंस्करण के खर्च से बचने के लिए, अधिकांश मधुमक्खी पालक अपने कच्चे शहद को अपने फार्म पर ही बहुत कम कीमत पर एजेटों को बेच देते थे. इसके परिणामस्वरूप, ये मधुमक्खी पालक मधुमक्खी पालन के वास्तविक आर्थिक लाभों को अर्जित करने में सक्षम नहीं हो पाते थे, लेकिन इस मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमक्खी पालकों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन इन राज्यों की विभिन्न मधुवाटिकाओं में जाएंगी, जहां मधुमक्खी पालक अपने शहद को मामूली शुल्क पर प्रसंस्कृत कराने में सक्षम हो पाएंगे और वह भी उनके दरवाजों पर ही. बता दें कि इस शहद प्रसंस्करण इकाई में शहद की जांच करने के लिए एक प्रयोगशाला, टेक्निशियन और एक तकनीकी सहायक भी शामिल रहते हैं.

यह भी उल्लेखनीय है कि शहद मिशन के तहत, केवीआईसी ने अभी तक देश भर में लगभग 1.60 लाख मधुमक्खी बक्सों का वितरण किया है और 40,000 से अधिक रोजगारों का सृजन किया है. केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ही जहां वनस्पतियों की प्रचुरता है, केवीआईसी ने किसानों और मधुमक्खी पालकों को लगभग 8000 मधुमक्खी बक्से वितरित किए हैं, जिससे उनकी आय कई गुना बढ़ गई है.

खादी महोत्सव में CM योगी बोले- ‘2017 से पहले UP में बेरोजगारी दर 17-18% थी, अब 5% है’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT