बेटी इतनी कमजोर नहीं थी…, महिला जज ज्योत्सना राय के पिता का दर्द, पोस्टमॉर्टम में ये सामने आया

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

मृतक महिला जज
Budaun
social share
google news

Budaun News: महिला जज ज्योत्सना राय के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ज्योत्सना राय के भाई और पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी होनहार ज्योत्सना अब इस दुनिया में नहीं रही. आखिर हो भी क्यों ना, जो बेटी सभी को न्याय देती थी, जज जैसे पद पर तैनात थी, वह अब इस दुनिया में नहीं रही. ज्योत्सना राय के पिता रो-रोकर कह रहे हैं कि उनकी बेटी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती. पिता ने हत्या का केस भी दर्ज करवा दिया है. 

दरअसल बदायूं जिले में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात ज्योत्सना राय की मौत के मामले में पिता अशोक कुमार राय के द्वारा अज्ञात के खिलाफ शक जाहिर कर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाते हुए, केस दर्ज करवाया है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है.

पोस्टमॉर्टम में ये सामने आया

मिली जानकारी के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हैंगिग की पुष्टि हुई है. पुलिस को कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है. बताया जा रहा है कि डिप्रेशन यानी अवसाद की वजह से महिला जज ने ये कदम उठाया है. मगर परिवार अभी भी सुसाइड को लेकर शक जाहिर कर रहा है. परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच सही से नहीं की. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतका के भाई ने भी पुलिस जांच पर कई सवाल उठाएं हैं. उनका कहना है कि कोई दरवजा तोड़कर अंदर घुसा है. गेट में लॉक नहीं था. पुलिस को वहां का फिंगर प्रिंट लेना चाहिए था. मगर पुलिस ने ऐसा नहीं किया. भाई का कहना है कि डायरी के भी कई पेज फटे हुए थे. पुलिस क़ो पूरे मामले की जांच सही तरीके से नहीं की है. बता दें कि पोस्टमॉर्टम के बाद महिला जज के शव को परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस सोसाइड नोट की भी जांच कर रही है. 

सरकारी आवास पर मिला था शव

गौरतलब है कि बीते शनिवार को जनपद न्यायालय में  सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात ज्योत्सना राय का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला था. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. महिला जज मऊ की रहने वाली थीं. इससे पहले वह अयोध्या में तैनात थीं.

ADVERTISEMENT

पुलिस  ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया, ‘तीन महिला डॉक्टरों के पैनल द्वारा महिला जज का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. रिपोर्ट में सामने आया है कि यह स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला है. एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. महिला जज का परिवार इस समय काफी परेशान है. मामले की अभी भी जांच की जा रही है.'

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT