बरेली: PM मोदी से प्रेरित होकर मुस्लिम युवती ने खोली चाय की दुकान, अब ऐसे बदली जिंदगी
Bareilly News: यूपी के बरेली में रहने वाली पढ़ी-लिखी महिला ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है. आपको बता दें कि बरेली में…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: यूपी के बरेली में रहने वाली पढ़ी-लिखी महिला ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है. आपको बता दें कि बरेली में एक महिला ने कुछ समय पहले चाय की छोटी सी दुकान खोली और इसी में ही आगे बढ़ने की योजना बनाई. शुरू में तो रिश्तेदारों ने युवती के परिवार वालों को ताने दिए लेकिन युवती ने किसी की एक ना सुनी और उसने अपनी चाय की दुकान जारी रखी.
गौरतलब है कि बरेली में रहने वाली इंटरमीडिएट क्वॉलिफाई महिला महबिस ने “चाय चस्का विद वन मस्का” नाम से एसएसपी दफ्तर के पास में एक छोटी सी दुकान खोली है. यह दुकान अब पूरे शहर में फेमस हो चुकी है. शहर के हर इलाके से लोग यहां चाय पीने आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस छोटी सी चाय की दुकान में चाय के करीब आधा दर्जन से भी अधिक फ्लेवरों में मिलती है.
पीएम मोदी से मिली प्रेरणा
चाय दुकान मालिक महबिश बताती हैं कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख कर ख्याल आया कि वह इस क्षेत्र में एक नई शुरुआत कर सकती हैं. फिर यूट्यूब चैनल देखने के बाद इनके हौसले और बुलंद हो गए. महबिश के मुताबिक वह पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हैं और परिवार के लोगों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महबिश के अनुसार उनको चाय की दुकान खोलने का आइडिया सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखकर आया था. वीडियो में एक ग्रेजुएट युवती ने कुछ पैसे खर्च करके चाय की दुकान खोली थी और दुकान का नाम भी ग्रेजुएट चाय वाली रखा था. ये देखने के बाद उन्होंने भी चाय की दुकान खोलने की सोची और दुकान का नाम “चाय चस्का विद वन मस्का” रखा. खास बात यह है कि महबिश को दुकान में उनके पति का भी पूरा सहयोग मिलता है. उनकी इस पहल को बरेली में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
रुबीना से पुष्पा बनने की कहानी, बरेली में तीन तलाक पीड़िता बन गई हिंदू फिर कर ली शादी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT