अजीबोगरीब मामला! बरेली में युवती को हुआ दो सगे भाइयों से प्यार, तीनों घर से भागे

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक युवती को एक युवक से नहीं बल्कि दो युवकों से प्यार हो गया. ये दोनों युवक सगे भाई हैं. इसके बाद तीनों ही घर छोड़कर भाग गए. इसके बाद युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बरेली के शेरगढ थाना क्षेत्र का है. यहां 25 वर्षीय एक युवती को दो सगे भाइयों से प्रेम हो गया और तीनों ही घर छोड़कर फरार हो गए. अब युवती के पिता अपनी बेटी की तलाश के लिए दर-दर की भटक रहे हैं. तीनों के प्यार की भनक पहले भी परिवार के लोगों को लग चुकी थी, लेकिन डांट-डपट कर मामले को सुलझा लिया गया था. मगर किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि प्यार के चलते बेटी दोनों युवकों के साथ घर छोड़कर भाग जाएगी.

हरकत में आई पुलिस

तीनों के अचानक घर से लापता होने की बात सामने आते ही युवती के पिता ने जैसे ही थाने में तहरीर दी, तो पुलिस भी हरकत में आ गई. बताया जा रहा है कि जब युवती के परिजनों को जानकारी हुई कि दोनों भाई युवती को लेकर अपने मामा के यहां गए हैं, तो दोनों परिवारों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बाद में युवती के पिता ने दोनों युवकों और उनके मामा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी पंजीकृत करा दी. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है.

यूपी तक से फोन पर बातचीत के दौरान थानाध्‍यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर तलाश की जा रही है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी भी लगातार इस पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं कि कहीं आन शान के लिए परिवार के लोग कोई गलत कदम ना उठा लें. इसलिए पुलिस अधिकारी पल-पल की जानकारी भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बरेली: सीएम योगी के आदेश पर गौ तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्त

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT