नोएडा: ना पानी ना बिजली, सोसाइटी के लोग पलायन को मजबूर, बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News:  नोएडा में घर खरीदारों का प्रदर्शन आम बात हो गई है. मूलभूत सुविधाएं ना मिलने के कारण घर खरीदार किसी ना किसी दिन बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं. अब नोएडा के सेक्टर 79 स्थित हिल्सटन आर्बिटेक सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि पूरा पैसा लेने के बाद भी बिल्डर के द्वारा मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है, जिस वजह से वह पलायन के लिए मजबूर हैं.

दरसल सेक्टर 79 स्थित हिल्सटन आर्बिटेक सोसाइटी में बिल्डर के द्वारा निर्माण के बाद घर तो दे दिए गए लेकिन सुविधाएं पूरी नहीं दी गई. बिल्डर के द्वारा सोसाइटी में कम वोल्टेज के बिजली दी जा रही है. सोसायटी के लोगों की मांग है कि उन्हें परमानेंट बिजली कनेक्शन दिया जाए.

इसी के साथ सोसाइटी के लोगों का यह भी कहना है कि पानी और मेंटनेंस बहुत ही खराब है जिस वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के निवासियों का कहना है कि वह कई बार प्राधिकरण में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और उन्हें भटकना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यहा के निवासियों के अनुसार, बिल्डर के द्वारा उन्हें कहा गया है कि उन्हें नोएडा प्राधिकरण और रेरा से कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिल गया है,  इसीलिए वह पजेशन दे रहे हैं लेकिन सोसाइटी में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है.

इस पूरे मामले पर सोसाइटी के निवासी ने बताया कि सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिल्डर के द्वारा कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. बिजली ठीक से नहीं आती है और पानी भी गंदा आता है. अभी तक गैस पाइपलाइन भी सोसाइटी तक नहीं पहुंचा है. निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में चोरी का बिजली आती थी जिसके बाद बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिया था. अब बिल्डर द्वारा बिजली की व्यवस्था की गई है लेकिन वह भी बिजली कभी चालू कर देते हैं तो कभी बंद, जिससे हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ तीन लुटेरों को लगी गोली, बदमाशों ने चेकिंग के समय पुलिस पर की फायरिंग

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT