कन्नौज में टूटकर गिरी 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, कई घरों में दौड़ा करंट, एक ही परिवार के 20 लोग चपेट में

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Kannauj News
Kannauj News
social share
google news

Kannauj News  : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है.  यहां बारिश के दौरान एक बड़ी दुर्घटना में 11000 वोल्ट की हाइट टेंशन लाइन टूट कर कई घरों पर गिर गई, जिससे घरों में करंट दौड़ गया. इस हादसे में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

बारिश के दौरान घर पर गिरी हाई टेंशन लाइन

घटना कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सीमांत नगर मोहल्ले में घटी. तेज बारिश के साथ हवा चल रही थी, और जैसे ही बारिश बंद हुई, हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा, जिससे आग के शोले निकलने लगे. इस तार के गिरने से मोहल्ले में करंट फैल गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे कई लोग करंट की चपेट में आ गए, जिनमें एक ही परिवार के 20 सदस्य और कुछ बच्चे भी शामिल थे. 

लोग बोले- भयावह था मंजर

वहीं इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी शानू खान ने बताया कि,  'वे लोग बैठे हुए थे, तभी अचानक आग उठी और करंट दौड़ने लगा. वे बाहर भागे तो उन्हें भी करंट लगा, जिससे वे वापस घर के अंदर भागे.' सीमांत नगर निवासी रुखसार ने भी बताया कि,  11000 वोल्ट की लाइन में आग लगी और नीचे खेल रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए. जब तार टूट कर गिरा तो मंजर बड़ा भयाभय था. चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया था. आनन फानन में सभी गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.' 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घायलों का चल रहा इलाज

घायल व्यक्तियों में सिराज, शवाना, नगमा, गौसिया, सोनी, चमन, सीमा, गुड्डू, आरजू, हसीब अली, सलमान, सुफियान, रिजवान, आयशा, जीशान, निहाल, आसिफा, आरफा, आरिफ, अंसार सहित करीब दो दर्जन लोग शामिल हैं. सभी घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT