हरदोई में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस में फंस गई बाइक और घिसटते गई, 2 भाइयों की मौत

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hardoi News: उत्तरप्रदेश के हरदोई से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक डबल डेकर बस और बाइक में टक्कर हो गई. बाइक बस में फंस गई और 100 मीटर तक घसीटते हुए चलती रही. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले दोनों युवक मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और बाइक दोनों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

बस में फंस गई बाइक

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल ये पूरा मामला हरदोई जिले के सांडी थाने के जगदीशपुर-साण्डी रोड पक्षी विहार मोटेल के पास से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, साण्डी की तरफ जा रही बाइक सामने से आ रही डबल डेकर बस से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस में फंस गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बस में फंसी बाइक के साथ करीब 100 मीटर दूर तक घसीटता हुआ चला गया. इसमें उस युवक की भी मौत हो गई. इसी बीच बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ADVERTISEMENT

हरदोई: बुआ के बेटे ने शादी का झांसा देकर किया 3 साल तक शारीरिक शोषण? युवती ने ये बताया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT