हरदोई: दबिश देने आई पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, छुड़वाने आई मां को दिया धक्का? हुई मौत, जानें
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. यहां संदिग्ध…
ADVERTISEMENT
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. आरोप है कि आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया, जिससे महिला जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.
आरोप यह भी है कि महिला के जमीन पर गिरने के बाद भी पुलिसकर्मी आरोपी पुत्र को बाइक पर बैठा थाने ले आए, जहां उसे अपनी मां की मौत की खबर मिली. वृद्ध की मौत के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ गुस्सा फैल गया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह मामला माधौगंज थाने के गौरा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले मलखान का आरोप है कि उस पर एक मुकदमा माधौगंज थाने में बजरंग दल के एक नेता के कहने पर दर्ज किया गया था. युवक ने आरोप लगाया है कि इस केस में कच्ची जमानत देने के लिए उससे रिश्वत मांगी जा रही थी. मगर उसने कोर्ट में हाजिर होने का प्रार्थना पत्र दे दिया.
आरोप है कि इस बात को लेकर विवेचना कर रहे दारोगा नाराज हो गए हैं और उन्होंने अपने एक कांस्टेबल व एक अन्य पुलिसकर्मी को उसके घर पर दबिश डालने के लिए भेजा. मृतक के बेटे का आरोप है कि जब उसे पकड़ लिया गया तब पुलिसकर्मी उसकी पिटाई करते हुए उसे थाने ले जाने लगे. तभी उसकी 68 साल की मां रामवती मौके पर आ गईं. मां ने पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की. युवक का आरोप है कि इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने मां को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की मौत के बाद गांव में भीड़ जमा हो गई. इस घटना से लोगों में गुस्सा है. इसके बाद गांव और मृतक के परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे. आरोप है कि यहां पुलिसकर्मी उनपर समझौते का दबाव बनाने लगे. पुलिस अधिकारियों के आदेश पर मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है.
इस पूरे मामले पर अनिल कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक) हरदोई ने बताया, “एक व्यक्ति मारपीट के मामले में आरोपी हैं. पुलिस उनके बयान और नोटिस देने के लिए गई थी. जब यह थाने पर आए तो इसी दौरान पता चला की इनकी मां रामवती की मौत हो गई. महिला की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस में फंस गई बाइक और घिसटते गई, 2 भाइयों की मौत
ADVERTISEMENT