हरदोई: रात में चोरो की आहट होने पर लोग छतों से करने लगे फायर और शख्स को लग गई गोली, जानें

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां  आधी रात के बाद गांव में चोरों के आने की आहट हुई. इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आधी रात को ही ग्रामीण अपनी-अपनी छतों पर चढ़ गए और शोर मचाने लगे. आरोप है कि इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने छतों से फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसी फायरिंग में गांव के ही एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई.

गांव में देर रात हो रही गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एगवां से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आधी रात के बाद कुछ ग्रामीणों को चोरों के आने की आहट हुई. इस पर वह शोर-शराबा करने लगे. देखते ही देखते गांव के लोग घरों की छतों पर पहुंच गए.

आरोप है कि इस बीच कुछ गांव वालों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.  ग्रामीणों की फायरिंग से गांव के ही शब्बीर के कंधे पर गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल युवक की मौत के मामले की जांच में जुटी है. पुलिस जांच कर रही है कि युवक की मौत योजना बनाकर की गई है या गैर इरादतन उसकी मौत हुई है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, “गांव में चोरों की आहट पर फायरिंग की गई है, जिसमें गांव के ही शब्बीर नामक युवक के कंधे पर गोली लगी. उससे युवक की मौत हो गई. परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर शक जाहिर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”

हरदोई: अजब चोर के गजब कारनामा, पहले बुजुर्ग के छुए पैर फिर पॉकेट से पैसे लेकर हो गया फरार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT