करोड़ों की लागत से बने घरों की ADM कर रही थीं जांच, उन्होंने जूता मारा और टूट गया प्लास्टर!

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों सड़कों के निर्माण के बाद उनके तुरंत उखड़ने की कई खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं अब हरदोई जिले में जरूरतमंदों को आवास देने के लिए दस करोड़ रुपये की लागत से बने आवासों की दीवारों का प्लास्टर एडीएम की जांच में जूते की नोंक से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत दस करोड़ रुपये की लागत से 252 आवास 10 साल पहले बनने शुरू हुए थे. मगर ये सरकारी आवास किसी जरूरतमंदों का घरौंदा बनते, इससे पहले ही कबाड़ में बदल गए. योजनाओं के भौतिक सत्यापन में जब इस परियोजना की जांच हुई तो निर्माण कार्य में लापरवाही की पोल खुल गई.

जानें क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हरदोई की अपर जिलाधकारी वंदना त्रिवेदी कुछ कमरों में अपने जूते से प्लास्टर छूकर देख रही हैं, तो दीवारों का प्लास्टर तुरंत टूटकर जमीन पर गिरता नजर आ रहा है. इसके बाद अपर जिलाधिकारी कार्यदाई संस्था के व्यक्ति को मौके पर जमकर लताड़ लगाती नजर आ रही हैं.

दरअसल, यह पूरा वाक्या शनिवार 30 दिसंबर का है. जब जिले की बड़ी परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने संडीला नगर पालिका क्षेत्र में आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत दस करोड़ रुपये की लागत से बने 252 आवासों की परियोजना का निरीक्षण किया.

ये आवास जरूरतमंदों को दिए जाने वाले थे. इन आवासों की परियोजना पर मई 2011 से काम शुरू हुआ था. और मई 2013 तक यह काम पूरा हो जाना था. मगर परियोजना शुरू होने के 11 साल बीतने के बाद परियोजना पूरी नहीं हो सकी और जरूरतमंदों को आवास दिए जाने से पहले ही वे कबाड़ में बदल गए.

आवासों का अब ये हो गया है हाल

मिली जानकारी के अनुसार, इन आवासों का निर्माण सीएनडीएस संस्था द्वारा कराया गया है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस योजना का काम बंद होने के कारण आवासों के दीवारों का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरने लगा है. जबकि आवास में लगाईं गईं सरियों में अभी से जंग दिखाई पड़ रही है और खिड़की और दरवाजे के फ्रेम खराब हो गए हैं. कई भवनों में जीना बहुत कमजोर है और भवन पूरी तरह से कबाड़ में बदल गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

करोड़ों रुपये की परियोजना की अपर जिलाधिकारी द्वारा जांच के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे दी गई है, जिसके परीक्षण के बाद पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: महिला ने दिया अनोखे बच्चे को जन्म, शरीर पर बाल ही बाल, डॉक्टर हैरान, चौंक जाएंगे आप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT