हमीरपुर: दो मासूम बच्चों के साथ इलाज कराने आए पिता की मौत, मां का पहले ही हो चुका है निधन

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया, जिसमें दो मासूम बच्चों के साथ इलाज कराने आए पिता की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों की मां पहले ही खत्म हो चुकी है. ऐसे में दोनों मासूमों की देख रेख का जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गई है. वहीं, शख्स की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी सृजन नाम की संस्था ने ली है.

पूरी खबर यहां विस्तार से जानिए

बता दें कि दोनों ही मासूम भूखे पेट अपने पिता को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने मरीज की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया था. मगर यहां भी उसे बचाया नहीं जा सका है. ऐसे में अब इन दोनों बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है, जिन्हें अभी इस बात की जानकारी भी नहीं है की उनके सर से उनके बाप का साया उठ चुका है.

दोनों मासूम बेटों का पिता पप्पू कहां का मूल निवासी है, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. मगर फिलहाल वह मौदहा कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव में किराए के मकान में अपने दोनों बेटों के साथ रह रहा था और मजदूरी कर के अपना और अपने बच्चों का पेट पाल रहा था. टिकरी गांव से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले पप्पू की पत्नी की भी मौत हो चुकी थी. तब से पिता ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रहा था.

बता दें कि बुधवार जब पप्पू की हालत बिगड़ी तो गांव वालों ने एंबुलेंस की मदद से पप्पू को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था. यहां पहुंचने पर वह मरणासन हालत में था. पप्पू की पल्स नहीं मिल रही थी, लेकिन डाक्टरों की जद्दोजहद के बाद उसकी पल्स वापस आ गई. इसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे संजय और सनी जिला अस्पताल में ही हैं. यहां उनकी देखरेख के लिए फिलहाल एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है और शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है. इस मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सकों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन सभी चिकित्सक किसी सवाल का जवाब देने से बचते रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीओ मौदहा विवेक यादव ने बताया कि दोनों बच्चों को टिकरी गांव के प्रधान की देख रेख में रखा गया है और मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. जब तक मृतक के परिजन नहीं मिल जाते तब तक दोनो मासूम बच्चे ग्राम प्रधान के घर रहेंगे.

हमीरपुर: सरकारी केन्द्रों से खाद लेने के लिए मारामारी, देर रात ही किसान लाइन में लग जा रहे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT