मैं किनारे बैठी थी फेंका गई... जलती बस में बची मीरा ने बच्चों की रुला देने वाली दास्तां सुनाई

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक यात्री बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से बस में आग लग गई. आग लगते ही बस धू-धू कर जलने लगी. इस आग की चपेट में कई यात्री आ गए. जिससे मौके पर चीख-पुकार मैच गई. अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या आशंका है. वहीं इस हादसे में पीड़ित एक महिला मीरा ने दिल दहला देने वाली कहानी बताई. 

महिला ने बताई दिल दहलाने वाली कहानी

वहीं बस में सवार और इस हासदे में पीड़ित  मीरा ने बताया कि बस में करबी 40 से 50 लोग सवार थे और उनमें से काफी लोगों की मौत हो गई है. मीरा ने रोते हुए आगे बताया कि, 'वह बरात लेकर गाजीपुर के महारे जा रहे थे. रास्ते में जाते समय बस में अचानक आ लग गई. बस में बहुत लोग थे करीब 50 लोग. मैं बस में आगे की तरफ बैठी थी और बाहर फेंका गई. मेरे बच्चे भी उसी बस में थे जो आग की चपेट में आ गए. ' 

बस में सवार होकर शादी में जा रहे थे लोग

वहीं घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए  मऊ के जिला अस्पताल में लाया गया है. जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महारे के लिए बस में सवार होकर बारात जा रही थी. शादी यहीं के शिवमंदिर में होनी थी. वहीं रास्ते में ही बस 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आ गया,जिससे उसमें आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.  इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है. हांलाकि अभी कितने लोगों की मौत हुई है ये साफ नहीं हो पाया है. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT