पीलीभीत में वलीमे से लौट रहा था परिवार, कार पेड़ से टकराकर गिरी में खाई में, 6 लोगों की दर्नाक मौत
Pilibhit News: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा: बेटी के वलीमे से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 5 घायल.
ADVERTISEMENT

Pilibhit News: गुरुवार देर रात उत्तराखंड के एक परिवार के लिए तबाही का दिन बन गया, जब उनकी कार एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. परिवार वलीमे से लौट रहा था. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, खटीमा जिले के जमौर गांव की हुस्ना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुआ था. गुरुवार को वलीमे का आयोजन किया गया था, जिसमें वधू पक्ष के लोग उत्तराखंड से शामिल होने आए थे. रात 10 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार अर्टिगा कार से घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि कार जब न्यूरिया थाना क्षेत्र स्थित शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, तो वह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और फिर पास के पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ भी कार पर गिर गया. हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
घायलों का चल रहा इलाज
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.