अमेठी में ATM से निकला ₹200 का चूरन वाला नोट, लिखा था ‘Full of Fun’

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Amethi News: प्रदेश के अमेठी जिले में बैंक के लगे हुए एटीएम से चूरन वाला नोट निकला है, जिसको लेकर ग्राहक हैरान हैं और अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है. इस नोटों पर लिखा है ‘Full of Fun’ यानि मस्ती से भरा हुआ. बता दें कि ये वाकया अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड के सब्जी मंडी के पास लगे एक बैंक के एटीएम का है, जहां कथित तौर पर 200 रुपये का एक नोट चूरन वाला निकला तो ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद इस संबंध में अमेठी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

क्या है मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी कस्बे में लगे इंडिया वन एटीएम का है, जहां बीते सोमवार की शाम कई लोग एटीएम में पैसा निकाल रहे थे. आरोप है कि इस दौरान एटीएम से एक शख्स को असली नोट के साथ 200 रुपये का एक नकली नोट निकल आया. इसे देख मौके पर हड़कंप मचा गया. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना अमेठी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में लोगो से पूछताछ की.

इस बीच एटीएम से नकली नोट निकलने की सूचना कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो के माध्यम से डाल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.

आपको बता दें कि बैंक से जुड़कर कुछ प्राइवेट संस्थाएं खुद का एटीएम लगाकर ग्राहकों को रुपये निकासी की सुविधा प्रदान करती हैं. इसमें इंडिया वन नाम की एक कंपनी है जो भारत मे एटीएम लगाती है. इसी की फ्रेंचाइजी अमेठी कस्बे में लगी है, जिससे कथित तौर पर नकली नोट निकला है. ऐसी खबर है कि जिस समय एटीएम से नकली नोट निकला था, उस समय वहां कोई गार्ड मौजूद नही था.

एटीएम से रुपये निकलने आए युवक किशन विश्वकर्मा ने कहा कि उसने पांच हजार रुपये निकाले लेकिन उसमें 200 रुपये का एक नोट डुप्लीकेट निकला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारण का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन चूंकि मामला बैंक से जुड़ा है इसलिए इस पर बैंक कार्रवाई करेगी. अगर इस मामले में कोई तहरीर देता है, तो पुलिस इस पर कार्रवाई कर सकती है.

फिलहाल मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का है और ये सीजन भी त्योहार का है. ऐसे में एटीएम से नकली नोट निकलना लोगों के लिए बड़ी चर्चा का विषय बन गया है.

अमेठी: मुस्लिम व्यक्ति के खेत में मिला शिवलिंग, पूजा करने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT