चंदौली: खाने में नशीला पदार्थ मिला लाखों के जेवर ले भाग गई बड़ी बहू? CCTV में दिखा सबकुछ
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. खबर है कि एक बहू ने पहले तो अपने घर के सभी सदस्यों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. खबर है कि एक बहू ने पहले तो अपने घर के सभी सदस्यों को कथित तौर पर डिनर मे नशीला पदार्थ खिलाया और जब सभी लोग गहरी नींद में सो गए तो वह घर में रखे सारे जेवरात लेकर फरार हो गई. सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर की बड़ी बहू लापता है और घर में रखे गहने भी गायब हैं.
इसके बाद परिजनों ने बहू के मायके सहित तमाम रिश्तेदारों में पता करने की कोशिश की. काफी ढूंढने के बाद भी जब कोई जानकारी हाथ नहीं लगी तो, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. उधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अब तक क्या सामने आया?
दरअसल, दीनदयाल नगर के वेस्टर्न बाजार मोहल्ले में सरदार नरेंद्र पाल सिंह का परिवार रहता है. इनके बड़े बेटे सन्नी सिंह की शादी बस्ती की रहने वाली सोनी से 8 साल पहले हुई थी. सनी सिंह का एक 5 साल का बेटा भी है. 2/3 अप्रैल की दरमियानी रात सरदार बुध सिंह का परिवार खाना खाकर सोया था. सुबह जब नींद खुली तो पता चला कि उनकी बहू घर से गायब है. जब लोगों ने घर की तलाशी ली तो पता चला कि घर की अलमारी में रखे तकरीबन छह से सात लाख रुपये कीमत के गहने भी गायब हैं.
इसके बाद परिवार वालों ने घर के बाहर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया, तो देखा कि उनकी बहू तकरीबन 2:30 बजे रात में बैग लेकर घर से बाहर जाते हुए दिखाई दी. बहू को इस तरह से फरार होता देख परिजन काफी हैरान थे. परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू ने रात के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे उन लोगों को गहरी नींद आ गई. परिजनों अनुसार उसने, घर के पालतू कुत्ते को भी नशीला पदार्थ खिलाया गया था, लेकिन सिर्फ अपने बेटे को उसने नशीला पदार्थ नहीं खिलाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लोक लाज के भय से पहले तो परिजनों ने खुद ही अपनी बहू को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन 2 दिनों की कोशिश के बाद भी जब उनकी बहू का कोई अता पता तो नहीं चला तो उन्होंने थक हार कर मुगलसराय कोतवाली में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मामले में परिजनों ने क्या कहा?
फरार महिला का देवर ने कहा,
ADVERTISEMENT
“हमारी बड़ी भाभी जितेंदर कौर सोनी ने सब को रात में खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर सब को सुला दिया. सुलाने के बाद घर का जितना सोने-चांदी का सामान था, अपने बैग में पैक करके ले गईं. सुबह जब उनका बेटा 6:00 बजे उठकर आया तो हमें पता चला कि वह घर में नहीं हैं. हमने सभी रिश्तेदारों को फोन किए, तो मालूम चला कि वह वहां भी नहीं हैं. इसके बाद हम लोगों ने मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई है. उनका कोई अता पता अभी तक नहीं है. 6 से 7 लाख रुपये के जेवरात लेकर गई हैं.
बलविंदर सिंह
चंदौली के डिप्टी एसपी अनिल राय ने कहा, “जितेंद्र कौर नाम की 30 वर्षीय महिला है, जिसकी शादी मैंनाताली कस्बा में हुई थी. महिला की सास गुरमीत कौर ने सूचना दी है कि उनकी बहू ज्वेलरी और गहने लेकर चली गई, जब घर के सब लोग सो रहे थे. इस संदर्भ में केस रजिस्टर कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
चंदौली: योगी 2.0 में अपराधियों को एनकाउंटर का खौफ! 25000 के इनामी बदमाश ने यूं किया सरेंडर
ADVERTISEMENT