कोरोना से खराब हो गए थे मेरठ के ज्ञान चंद के फेफड़े, डबल लंग ट्रांसप्लांट से यूं बची जान
दिल्ली के अस्पताल में पल-पल के लिए सांसों के लिए मोहताज एक शख्स को जीवन देने के लिए अहमदाबाद से मदद मिली. उत्तर भारत में…
ADVERTISEMENT

दिल्ली के अस्पताल में पल-पल के लिए सांसों के लिए मोहताज एक शख्स को जीवन देने के लिए अहमदाबाद से मदद मिली. उत्तर भारत में ‘पहली बार’ किसी अस्पताल ने खास मशीनों की मदद से एक व्यक्ति में दोनों फेफड़ों का सफल ट्रांसप्लांट किया है. आपको बता दें कि जिस व्यक्ति के फेफड़ों का सफल ट्रांसप्लांट किया गया है वह उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. मेरठ निवासी व्यक्ति के फेफड़े कोरोना संक्रमण के चलते खराब हो गए थे.









