बरेली: धार्मिक निर्माण को लेकर विवाद, एक पक्ष की दूसरे के साथ लेन-देन बंद करने की धमकी
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में धर्म स्थल के निर्माण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गांव में…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में धर्म स्थल के निर्माण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गांव में एक पक्ष मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर रहा था जिसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोग सामने आ गए. बताया जा रहा है कि ये मामला इतना बढ़ गया कि कथित तौर पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ कारोबार बंद करने तक की धमकी दे दी.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बरेली के जिला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बेरम नगर गांव का है. यहां मंदिर निर्माण पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक समुदाय ने दुसरे समुदाय के साथ कारोबार बंद करने तक की धमकी दे दी. इस बात के सामने आते ही विवाद और गहरा गया और गांव में तनाव फैल गया. बताया जा रहा है कि किसी ने इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली.
इस पूरे मामले पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बिना अनुमति के धर्म स्थल का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा. हालांकि इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझौता करा दिया है. इसी के साथ पुलिस का कहना है कि जब तक संबंधित विभाग के अधिकारी से अनुमति नहीं मिल जाएगी तब तक धर्म स्थल का निर्माण कार्य नहीं होगा.
क्या है पूरा विवाद
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि शेरगढ़ का बैरम नगर गांव वर्ग विशेष बाहुल्य गांव है. गांव में दूसरे समुदाय ने बरसों पहले एक कुआं बनवाया था. कुए के पास ही लोगों ने छोटा सा शिवलिंग रख दिया था. शादी के मौके पर तमाम पूजा-अर्चना विधि-विधान यहीं पर होते थे. लोग यहां दिया भी जलाते थे. इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोग सामने आ गए. बताया जा रहा है कि इसी दौरान दूसरे समुदाय से लेन-देन बंद करने की बात कही गई. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो गया.
इस पूरे मामले में राजकुमार अग्रवाल (एसपी देहात) बरेली ने कहा है कि बिना अनुमति प्राप्त धर्म स्थल का निर्माण नहीं किया जाएगा. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामले की जांच कराई जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT