बागेश्वर महाराज के चरणों में बैठी नजर आईं कांग्रेस नेता पूनम पंडित, वायरल तस्वीर पर ये कहा

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेसी (Congress) नेत्री पूनम पंडित (Poonam Pandit) का  धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) उर्फ बागेश्वर महाराज (Bageshwar Dham) के पैरों में बैठे हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि पहचानों कौन?

कांग्रेस नेता का फोटो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग सवाल कर रहे हैं. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद यूपीतक की टीम ने कांग्रेसी नेता पूनम पंडित से बात की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, वह 4 दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर महाराज के आश्रम गई थी. सोशल मीडिया में जो फोटो वायरल हुई है वह उनकी की है.

कांग्रेसी नेत्री ने आगे कहा कि, “हर आदमी की अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताएं होती हैं. आदमी किसी भी पार्टी से जुड़ सकता है, लेकिन उसकी धार्मिक भावनाएं उससे अलग हो सकती हैं.हर इंसान की अपनी धार्मिक मान्यताएं होती हैं.”

बागेश्वर महाराज में हैं श्रद्धा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेसी नेत्री पूनम पंडित ने आगे कहा कि, वह बागेश्वर महाराज में श्रद्धा रखती हैं. कोई आदमी धर्म से गुरु के जरिये ही जुड़ सकता है.  इसलिए वह बागेश्वर महाराज को मानती हैं. वह कई बार उनके आश्रम गईं हैं और जो लोग उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं वह गलत हैं.

उन्होंने आगे बताया कि, ”यह उनकी व्यक्तिगत जिंदगी है कि वह किसकी पूजा करती हैं या किस को मानती हैं. बागेश्वर महाराज सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए हम जैसे युवा उनसे मिलने की उम्मीद करते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं.“

ADVERTISEMENT

कांग्रेसी नेत्री ने आगे कहा कि, उन्होेंने कभी नहीं सुना कि बागेश्वर महाराज ने कांग्रेस के बारे में कुछ गलत कहा हो. बल्कि बागेश्वर महाराज ने उनके नेता की काफी सराहना की. मैं अपने धर्म के किसी भी धर्म गुरु से मिलूं,  यह मेरी अपनी मर्जी है.

घर के सामने छलनी कर दिए गए थे कांग्रेस नेता…मुख्तार अंसारी को सजा मिलने पर ताजा हुई घटना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT