ट्रक में इस गजब तरीके से तस्करों ने छिपाई शराब, जांच में पुलिस के भी छूटे पसीने, आप भी जानिए

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandauli News:  पुलिस से बचने के लिए अक्सर आपने बदमाशों के नए-नए तरीकों के बारे में सुना होगा. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां शराब तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी हैरान रह गए. मगर वह पुलिस की आंखों से बच नहीं पाए और आखिरकार पकड़े गए.

यह पूरा मामला यूपी के चंदौली से सामने आया है. पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी. इसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. मगर इस पूरे केस में सबसे हैरान करने वाली बात थी तस्करों का तरीका, जो उन्होंने पुलिस से बचने के लिए इस्तेमाल किया था.

चंदौली: 3 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, 8 महीने का बेटा चमत्कारिक ढंग से बचा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मगर

दरअसल चंदौली जिले के बबुरी थाना और जनपद के स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बड़े ट्रक में शराब की खेप छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जाए जा रही है. पुलिस फौरन अलर्ट हो गई और पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. मगर जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें कुछ नहीं निकला.

मगर पुलिस के पास मुखबिर की पक्की सूचना थी. ऐसे में जब ट्रक से कुछ नहीं मिला तो पुलिस भी हैरान और परेशान हो गई. मगर फिर पुलिस ने ट्रक की गहनता से जांच करने की ठानी. पुलिस ने ट्रक की जैसे ही गहनता से जांच की, पुलिस भी हैरान रह गई.

ADVERTISEMENT

यहां छिपा रखी थी शराब

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस ट्रक में वेस्ट कॉटन की बोरियां लदी हुई मिली. ये बोरियां इसलिए रखी गई थी कि पुलिस को शराब की भनक न लगे. गहन जांच में पाया गया कि शराब तस्करों ने बाकायदा ट्रक के अगले हिस्से में एक बड़ा चेंबर बना रखा था, जिसमें शराब की 315 पेटियां छिपा कर रखी गई थी.

चंदौली को मिला एक और 6 लेन राजमार्ग, भारतमाला परियोजना के तहत बनेगा, जानिए डिटेल

ADVERTISEMENT

चेंबर के ऊपरी और पिछले हिस्से में वेस्ट कॉटन की बोरियां लदी थी, जिससे पुलिस चमका खा सकें. मगर पुलिस ने ट्रक से शराब बरामद कर ही ली. पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब पुलिस इस पूरे शराब नेटवर्क की जांच कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर अनिरुद्ध सिंह (डिप्टी एसपी चंदौली) ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर हरियाणा की बनी शराब बिहार में सप्लाई हो रही है. इस संदर्भ में पुलिस ने अभियान चलाया और 315 पेटी शराब बरामद कर ली. शराब तस्करों ने बहुत अलग तरीका अपनाया था. इन्होंने वेस्ट कॉटन की बोरियां ऊपर की तरफ और पीछे की तरफ लगाई थी और 90 प्रतिशत हिस्से में इन्होंने एक हिडेन चेंबर बना रखा था, जो साइड से खुलता था और उसमें से शराब अंदर छिपा दी जाती थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT