UP: पीएम आवास योजना में 1.92 करोड़ रुपये के हेराफेरी के आरोपी अधिकारी पर मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद जिले के मटसेना क्षेत्र में मंगलवार शाम जिला नगरीय विकास प्राधिकरण (डूडा) के पूर्व परियोजना अधिकारी के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना के धन में…
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद जिले के मटसेना क्षेत्र में मंगलवार शाम जिला नगरीय विकास प्राधिकरण (डूडा) के पूर्व परियोजना अधिकारी के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना के धन में एक करोड़ 92 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया.
परियोजना अधिकारी सुभाष वीर सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए सरकार की ओर से ढाई लाख रुपये की सहायता तीन किस्तों दी गई थी. फरवरी 2017 से लेकर जुलाई 2019 तक जिले में तैनात रहे डूडा के साथ परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग पर आरोप है कि उन्होंने 221 लाभार्थियों के खाते में तीन से अधिक किस्तें भेज दी. इस तरह लगभग एक करोड़ 92 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया.
उन्होंने आगे बताया,
“शिकायत के आधार पर तत्कालीन जिलाधिकारी जे. सेल्वा कुमारी ने इस मामले का पर्दाफाश किया तो गर्ग को लाभार्थियों से जारी अतिरिक्त धन की वसूली का मौका दिया गया. उन्होंने काम शुरू किया, लेकिन इसी बीच गर्ग को उनके मूल विभाग उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड में वापस भेज दिया गया. अब भी 69 लाभार्थियों से 53.36 लाख रुपये की वसूली होनी बाकी है.”
सुभाष वीर सिंह
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम जिलाधकारी चंद्र विजय सह के आदेश पर उन्होंने गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.
पंश्चिम बंगाल से 16 साल की नाबालिग को भगाकर फिरोजाबाद लाया युवक, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT