मुख्तार की कब्र को देखने के लिए विदेशों से आ रहे हैं कॉल्स...कब्रिस्तान के रखवाले ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि कालीबाग कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के पिता सुभानउल्लाह अंसारी, मुख्तार की मां और अन्य परिजन को भी दफन किया गया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद रहें माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मेडिकल कालेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत का करण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. दूसरी तरफ परिवार के लोगों का आरोप है कि जेल में मुख्तार को जहर दिया गया. वहीं मुख्तार की मौत के बाद उसे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. कब्रिस्तान में मुख्तार के कब्र पर दुआ मांगने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. वहीं कब्रिस्तान की रखवाली करने वाले फरोज अंसारी एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.
विदेशों से आ रहे हैं कॉल
बता दें कि कालीबाग कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के पिता सुभानउल्लाह अंसारी, मुख्तार की मां और अन्य परिजन को भी दफन किया गया है. वहीं मां-बाप के कब्र के पास में ही मुख्तार अंसारी को दफन किया गया है. वहीं कालीबाग कब्रिस्तान की देखभाल करने वाले फरोज अंसारी ने यूपी तक को बताया कि मुख्तार की मौत के बाद इतने लोग आ रहे हैं उतना मैंने कभी नहीं देखा था. फजर के नमाज के बाद से रात के दो बजे तक यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहीं फरोज अंसारी ने आगे बताया कि, 'कतर, दुबई, मॉरीशस, सिंगापुर से लोग उन्हें वीडियो कॉल कर रहे हैं और कब्र दिखाने की गुजारिश कर रहे हैं. पता नहीं उन्हें मेरा नंबर कैसे मिल गया है.'
मौत की हो रही है जांच
बता दें कि 28 मार्च को बांदा जेल में बंद मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी थी.पोस्टरमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था, जबकि परिवार वाले स्लो पॉइजन लेकर हत्या करने का आरोप बांदा जेल प्रशासन पर लगा रहे थे. मुख्तार अंसारी को सुपुर्दे खाक करने के बाद से परिवार की तरफ से मौत को लेकर कई बयान जारी किए गए. वहीं मुख्तार की मौत के बाद शासन और प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद ADM राजेश कुमार जांच पड़ताल शुरू भी कर दी है. वहीं बुधवार को जांच के दौरान जेल में उस दिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के बयान भी दर्ज कराए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT