भदोही में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की जलकर मौत
भदोही जिले में शुक्रवार को एक ट्रक की राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े दूसरे ट्रक से भीषण टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की…
ADVERTISEMENT
भदोही जिले में शुक्रवार को एक ट्रक की राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े दूसरे ट्रक से भीषण टक्कर में आग लगने से चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार अहमदाबाद की एक कपड़ा मिल से बांग्लादेश के बेनापुर जा रहे एक ट्रक की शुक्रवार को भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ऊंज थाना के पास खड़े ट्रक से भीषण टक्कर हो जाने से उसमें आग लग गई, जिससे ट्रक और उस पर लदे कपड़े खाक हो गए. हादसे में चालक और खलासी की भी जलकर मौत हो गई.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे हुई. उन्होंने बताया कपडे़ की वजह से आग ने तेजी से पूरी ट्रक को चपेट में ले लिया.
इस दुर्घटना में ट्रक के चालक नरेंद्र (32) और खलासी ईश्वर (30) की जलकर मौत हो गई. यह दोनों राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक मालिक को हादसे की सूचना दे दी गई है.
योगी सरकार का दावा, ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं, अखिलेश बोले- हमने श्मशान में लगी लाइन देखी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT