बस्ती: पत्नी से मिलने के बाद प्रेमिका से इश्क फरमा रहा था दारोगा? रंगे हाथ पकड़कर धून दिया

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा पति, पत्नी और अपनी प्रेमिका के बीच फंस गए. पुलिस चौकी के अंदर एक तरफ पत्नी बैठी थी तो दूसरी तरफ प्रेमिका. दारोगा जी के इस मामले पर पुलिस भी बेबस नजर आई.

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां चौराहे पर अचानक हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू हो गया. हुआ यूं कि पति ने दारोगा पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि दारोगा दीपक शर्मा गोरखनाथ थाने में तैनात है. आरोप है कि वह बस्ती अपनी पत्नी और प्रेमिका दोनों से मिलने आया था. बताया जा रहा है कि दारोगा दीपक अपनी पत्नी से मिलकर घर से निकला. इस दौरान दारोगा ने कुछ ही दूरी पर अपनी प्रेमिका को बुला लिया. पति को दारोगा पति की इस करतूता की आहट हो गई.

पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी को दारोगा पति पर शक हो गया. इसके बाद पत्नी ने पति का पीछा किया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद वहां जमकर ड्रामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्नी ने पति और प्रेमिका की पिटाई की.

इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों का थाने ले आए. थाने में भी जमकर तमाशा होता रहा और पुलिसकर्मी बेबस नजर आए. दारोगा की पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि अब वह अपने पति दीपक के साथ नहीं रहना चाहती है क्योंकि उसके पति का काफी दिनों से किसी महिला से चक्कर चल रहा है. पत्नी इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाना चाहती है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर दारोगा की पत्नी ने बताया कि, “ये एक औरत के साथ 6 साल से हैं. मेरी बेटी को घूमाने के बहाने मार्केट आए, जहां पर मैंने इन दोनों लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया. मेरे पति गोरखनाथ मंदिर में दारोगा के पोस्ट पर तैनात हैं और यह महिला भी गोरखपुर की ही रहने वाली है. हमें पहले से ही शक था, लेकिन आज हमने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. मैं चाहती हूं कि कार्रवाई हो, मुकदमा दर्ज हो.”

वाह भई वाह! बस्ती में एक ही शौचालय में लगा दीं 4 टॉयलेट सीट, कोई बताए कैसे होगा इस्तेमाल?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT