बरेली: ड्राइवर को आ गई झपकी, डिवाइडर पार कर डीसीएम से टकराई एंबुलेंस, परखच्चे उड़े, 7 मरे
उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की जान चले गई.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की जान चले गई. बताया जा रहा है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झुमका चौराहे पर एक एंबुलेंस और डीसीएम में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. बताया यह भी जा रहा है कि एंबुलेंस में बैठे मरीज सहित सात लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से बरेली की ओर आ रही एंबुलेंस डिवाडर पार करके दूसरी ओर आ गई, जिसके चलते वह डीसीएम से टकरा गई. आशंका जताई जा रही है कि एंबुलेंस ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया हो, जिसके चलते ये भीषण हादसा हुआ. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी, डीएम सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि एंबुलेंस सवार लोग कहां के थे और कहां जा रहे थे.
सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं.
बरेली के ऐश्वर्या ने UPSC में पाई रैंक 4, नाम को लेकर मां से रही शिकायत, यूं बन गए टॉपर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT