बरेली: प्राथमिक विद्यालय का प्रवेश द्वार गिरने से छह वर्षीय बच्चे की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के बरुआ हुसैनपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का लोहे का प्रवेश द्वार गिर जाने से उसमें दबकर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बरुआ हुसैनपुर निवासी पुष्पेंद्र का छह वर्षीय पुत्र अखिलेश गुरुवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार के पास खेल रहा था तभी अचानक लोहे का प्रवेश द्वार गिर गया और बच्चा उसके मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

फरीदपुर के उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय का प्रवेश द्वार गिरने से बच्चे की मौत के मामले में जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उपाध्याय ने कहा कि पीड़ित परिवार को संभावित सरकारी सहायता भी मुहैया कराई जाएगी.

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अक्टूबर माह में एक सरकारी कार्यक्रम (मिशन कायाकल्प) के तहत इस प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बरेली: 2010 में तत्कालीन यातायात पुलिस अधीक्षक पर हमले के आरोप में तीन सिपाही बर्खास्त

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT