बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और मिट्टी से लदे डंपर की टक्कर, 4 लोगों की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हाथी का पुरवा गांव के पास एक कार और मिट्टी से लदे डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे व्यक्ति ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया. कार में सवार सभी लोग प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे और लखनऊ जा रहे थे. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि तेज रफ्तार कार गांव के पास डंपर से टकरा गई.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि चौथे व्यक्ति को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

मृतकों की पहचान इरशाद खान (30), अबुबकर राइन (32), लुकमान राइन (33) और इमरान (25) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT