बांदा: रिकवरी के भय से राशन कार्ड जमा करने पहुंच रहे लोग, किसान को सताने लगी पेट की चिंता!

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी सरकार ने फ्री राशन योजना को आगे बढ़ाने से पहले एक सख्त गाइडलाइन जारी की है. सरकार ने लेटर के माध्यम से सभी अपात्र लोगों को राशन कार्ड खुद से सरेंडर करने का निर्देश दिया है और न करने की स्थिति में रिकवरी के साथ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. इसी क्रम में कार्रवाई के ‘डर’ से बांदा जिले में पूर्ति विभाग के दफ्तर में बड़ी संख्या में लोग खुद से राशन कार्ड जमा करने पहुंच रहे हैं.

जिले के पूर्ति विभाग के अनुसार, जिले में अभी तक 5854 राशन कार्ड सरेंडर किए जा चुके हैं, जिनमें पात्र गृहस्थी के 5624 कार्ड हैं. यह प्रकिया अभी चल रही है. जिले में 3,61,855 कुल राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें अंत्योदय 48348 और पात्र ग्रहस्थी 313507 हैं.

कौन लोग होंगे अपात्र?

पूर्ति विभाग के मुताबिक, अंत्योदय यानी लाल कार्ड में जिनके पास बाइक, पक्का मकान (PM, CM आवास छोड़कर) साथ ही आय का निश्चित साधन होगा वे लोग अपात्र होंगे. साथ ही पात्र गृहस्थी यानी सफेद कार्ड के लिए चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्टर, सरकारी नौकरी, आयकर दाता, 7.5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन, एक से अधिक शस्त्र, परिवार की आय ग्रामीण में 2 लाख और शहर में 3 लाख होगी, तो ऐसे लोग सफेद कार्ड के लिए अपात्र होंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बांदा में कितने हुए सरेंडर

योगी सरकार के रिकवरी के निर्देश के बाद घबराए लोग बड़ी संख्या में राशनकार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे हैं. जिले में पूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 5854 राशन कार्ड सरेंडर किए जा चुके हैं, जिनमें 230 अंत्योदय और 5624 पात्र गृहस्थी के कार्ड हैं.

किसान को सता रही पेट की चिंता

सरेंडर करने पहुंचे किसानों ने बताया कि ‘एक तो खेतों में उपज कम हुई है, कुछ बरसात के पानी में खराब या सड़ गई, कम से कम राशन कार्ड में गल्ला मिला जाता था. एक सहारा था अब पेट की समस्या उत्पन्न होगी. सरकार इसको जारी रखे लोग परेशान हो जाएंगे.’ किसानों ने दबी जुबान में कहा कि ‘चुनाव में फ्री राशन के दम पर वोट ले लिया, अब वापस ले रहे.’

ADVERTISEMENT

क्या बोले अधिकारी

जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान खान ने बताया, “शासन के निर्देश पर अपात्र लोगों के राशन कार्ड सरेंडर कराने की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक 5824 राशन कार्ड सरेंडर किए जा चुके हैं.’ SDM रावेंद्र सिंह ने बताया, “गांव में जांच कराकर राशन कार्ड सरेंडर कराने का कैंप भी लगाया जा रहा है. डीएम के द्वारा 25 मई अंतिम तारीख भी निर्धारित की गई है.

अपात्र लोगों को फ्री राशन नहीं मिले इसलिए डीएम ने जारी किया ये आदेश, हो रही मुनादी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT