शादीशुदा दो सगी बहनें अपने-अपने प्रेमियों के साथ हुईं फरार? परेशान पतियों ने उठाया ये कदम
Banda News: यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां शादीशुदा दो सगी बहनें अपने-अपने प्रेमियों…
ADVERTISEMENT
Banda News: यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां शादीशुदा दो सगी बहनें अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं हैं. परेशान पतियों ने अब थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बहनों को जल्द ही बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अब तक क्या सामने आया?
आपको बता दें कि यह मामला शहर कोतवाली के एक इलाके का है. यहां आगरा के रहने वाले दो व्यक्तियों की ससुराल बांदा के जसपुरा थाना के एक गांव में है. उन्होंने पुलिस को शिकायत के दौरान बताया कि बीती 30 जनवरी को वे आगरा से बांदा आये थे और अपने एक रिश्तेदार के यहां रुके थे. उसी दौरान 31 जनवरी की रात दोनों बहनों को गांव के दो लोग बहला फुसला कर कही ले गए हैं. दोनों बहनें अपने साथ अपना-अपना फोन भी ले गई हैं. ऐसी में दोनों पतियों ने पुलिस से फोन ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने कही ये बात
SHO कोतवाली नगर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि ‘एक शिकायत मिली थी जिसमे दो शादीशुदा महिलाएं लापता हो गई हैं. उनके पति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. ये महिलाएं जसपुरा क्षेत्र की रहने वाली हैं, उनकी शादी आगरा जिले में हुई थी. वे यहां पेपर देने आए हुई थीं. मामले का जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT