बांदा: चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष पर किया हमला, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार शाम चुनावी रंजिश के कारण 2 पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. मिली जानकारी के अनुसार, बिसंडा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार शाम चुनावी रंजिश के कारण 2 पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. मिली जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव में दोपहर के वक्त एक कोटेदार की चुनावी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष से कहा सुनी हो गई, जिसके बाद आपसी समझौता कर मामले को सुलझाया गया.
आरोप है कि देर शाम शराब के नशे में आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने गांव के कोटेदार के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने जमकर मारपीट की और ईंट-पत्थर फेंके, जिसके चलते कोटेदार सहित उसके बेटे को गंभीर चोटें आईं. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में बहस हो गई थी, जिसके बाद हुई मारपीट की घटना में कोटेदार और उसके बेटे को चोटें आईं. उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ 147 (बलवा) 323, 504, 506, 452 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसएचओ ने आगे बताया कि रविवार का दिन होने के कारण मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका, जबकि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: पुलिस की पत्नी से बदमाशों ने लाखों के गहने उड़ाए, केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू
ADVERTISEMENT