बागपत: रात में अटैक करता है ये नाग, अब तक 4 लोगों को बनाया निशाना, CCTV फुटेज आया सामने

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Baghpat News: बागपत के टोहडी गांव में एक नाग के आतंक से ग्रामीण खौफ के माहौल में जीने को मजबूर हैं. यह नाग अब तक एक महिला सहित गांव में 4 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इसमें एक व्यक्ति की नाग के काटने से मौत भी हो गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में नाग को लोगों की चारपाई और मकानों में घूमते हुए देखा गया है. एक मकान में दो लोगों की चारपाई पर घूमते हुए नाग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. तीन लोगों को काटने और एक कि मौत से गांव में नाग को लेकर दहशत पसर गई है और लोग घरों में सोने तक से डरने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि मामला बड़ौत क्षेत्र के टोहडी गांव का है. यहां नाग के काटने से अशोक शर्मा की मौत हो गई है. वहीं, गांव की रहने वाली एक महिला और तीन अन्य लोगों को भी नाग ने काट खाया है. सावन महीने के बाद गांव में सांप और नाग के काटने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग खौफ में जीने को मजबूर हैं. गांव के लोगों ने बताया कि अब तक गांव में 4 के करीब घटना हो चुकी हैं, जिससे वे दहशत में हैं और जिन-जिन घरों में नाग देखा गया है वहां के लोग रात भर सो नहीं पा रहे है.

नाग की दहशत इतनी है कि लोगों ने पंचायत बुलाकर इसका समाधान करने का उपाय खोजने की बात कही है. मगर नाग गांव में इस कदर क्यों हमला कर रहा है, इसको ग्रामीण भी नहीं समझ पा रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से लोग डरे हुए हैं.

ADVERTISEMENT

बागपत: गेट पर चढ़कर तिरंगा फहरा रहा था युसूफ, अचानक झटका लगते ही नीचे गिरा, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT