'अधिकारियों ने बुलडोजर से गिरवा दिए मेरे 20 से ज्यादा पेड़...', अमेठी की बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताई पूरी कहानी
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के अमेठी की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के सामने फफक-फफक कर रोते हुए न्याय की गुहार लगा रही है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के अमेठी की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के सामने फफक-फफक कर रोते हुए न्याय की गुहार लगा रही है. वहीं, स्मृति ईरानी उस बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रही हैं. वीडियो में दिखने वाली बुजुर्ग महिला से यूपी तक ने बातचीत की और पूरा मामला जाननें की कोशिश की.
वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि जिस बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है उनका नाम सुशीला देवी हैं. वहीं अमेठी की ग्रामसभा सुल्तानपुर की रहने वाली हैं. बुजुर्ग महिला सुशीला ने अपने घर के बगल सरकारी जमीन पर लगभग 20 साल पहले पेड़ लगा दिए. थे. आरोप है कि 11 फरवरी को बिना किसी सूचना व नोटिस के प्रशासन के द्वारा उनके पेड़ों को जेसीबी से उखाड़कर फेंक दिया गया. साथ ही सभी पेड़ को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया.
महिला ने बताई पूरी कहानी
वहीं यूपी तक से बात करते हुए सुशीला देवी ने कहा कि, 'हमारे सारे पेड़ गिरा दिए गए. लेखपाल और थाने के सिपाही बुलडोजर लेकर आए और हमारे 20 से ज्यादा पेड़ गिरवा दिए. अधिकारियों ने बिना कुछ पहले कहे या नोटिस दिए हमारे सारे पेड़ गिरा दिए और ट्रैक्टर से सारे पेड़ उठा कर ले गए. वहीं जब हम लेखपाल के पास गए तो उन्होंने हमें पहचानने से ही मना कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्मृति ईरानी ने कही ये बात
सुशीला देवी ने आगे बताया कि अधिकारी ने पुलिस की मदद से उसके सभी पेड़ गिरा दिए. गिराने से पहले कोई सूचना भी नहीं दी. पूरा गांव सरकारी जमीन में बसा हुआ है. उसकी शिकायत को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अम्मा सरकार की जमीन है तो हम क्या करें, उन्होंने ले लिया, मैं क्या कर सकती हूं. फिर भी मामला दिखवाती हूं.
बता दें कि सुशीला ने 19 फरवरी को गांव में आई सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इसकी शिकायत की. सुशीला रोते हुए न्याय की गुहार लगाने लगी, जिसपर स्मृति ईरान ने बुजुर्ग सुशीला का शिकायती पत्र लेते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान स्मृति ईरानी महिला को ढांढस बंधाती नजर आईं. उन्होंने गले लगाकर महिला का हौसला भी बढ़ाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT