आगरा: मोबाइल का स्क्रीन लॉक बना पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह, तलाक की आई नौबत तो ऐसे सुलझा मामला

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपत्ति के रिश्ते में मोबाइल का स्क्रीन लॉक विवाद की वजह बन गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई. 

क्या है पूरा मामला?

यह मामला पुलिस में शिकायत के बाद पति-पत्नी को समझने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में पंहुच गया.  दरअसल, 2 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी. नर्सिंग के कोर्स करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया था. परिवार की बिना मर्जी के दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों एक साथ रहने लगे. दोनों की जाति अलग-अलग थी. ऐसे में दोनों के परिजनों ने उन्हें स्वीकारा नहीं. बताया जाता है कि शादी के एक साल बाद दोनों का प्यार कम होने लगा. लड़का-लड़की अपने फोनो में लॉक लगा कर रखने लगे. फोन में लॉक होने के कारण दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे. जिसके बाद दोनों में आए दिन झगड़े होना शुरू हो गए. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. 

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने पति और पत्नी को समझाया और दोनों को फोन में लॉक ना लगाने की हिदायत दी. लड़का और लड़की ने फोन में लॉक ना लगाने की बात स्वीकार कर ली. 
  
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि बहुत अजीब मामला सामने आया है. लड़का और लड़की के बीच एक दूसरे के प्रति प्यार का था और दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. एक साल बाद दोनों में प्यार कम हो गया. लड़का-लड़की फोन में लॉक लगा कर रखते थे, जिसके कारण दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे. दोनों को समझाया गया कि कोई भी फोन में थंब या कोड वाला लॉक नहीं लगाएगा. दोनों का मामला तलाक तक पहुंच गया था. समझाने के बाद दोनों में समझौता हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT