हिजाब पहन आने वाली लड़कियों ने की बदसलूकी? आगरा की प्रिंसिपल का रोते हुए वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित श्रीमती जौय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित श्रीमती जौय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता दीक्षित वायरल वीडियो में रो-रोकर अपनी कथित व्यथा सुना रही हैं. वीडियो में उन्होंने छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज आने और अपने साथ बदसलूकी होने की बात कही है.
वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य ने क्या कहा?
आपको बता दें कि यह वीडियो 15 दिन पहले बनाया गया था. वीडियो बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और अब सुर्खियां बन गया है. प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि स्कूल की कुछ मुस्लिम टीचर मिलकर मुस्लिम छात्राओं को इनके विरुद्ध भड़का रही हैं. उनके खिलाफ नारे लगवा रही हैं. विदित हो कि जौय हैरिस कॉलेज में एक हजार छात्राएं पढ़ती हैं, जिनमें 75 फीसदी अल्पसंख्यक समाज की छात्राएं हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश, डीआईओएस मनोज कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) दिव्या ने भी कॉलेज पहुंचकर छात्राओं, प्रधानाचार्य के साथ टीचरों से बातचीत की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मीडिया से बातचीत के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्राएं स्कूल में हिजाब पहन कर आती हैं. मना करने पर उनके खिलाफ नारेबाजी करती हैं. हालांकि प्रथम दृष्टया जांच में प्रधानाचार्य के द्वारा छात्राओं पर हिजाब पहनकर आने के आरोप साबित नहीं हो पाए हैं.
अधिकारियों और विधायक की पड़ताल में शुक्रवार कोई भी छात्रा हिजाब पहनकर कॉलेज नहीं आई थी. मगर अधिकारियों ने अन्य आरोपों की जांच करने की बात कही है. भाजपा विधायक ने कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य ने जिस तरीके से आरोप लगाए हैं, उससे मामला बेहद गंभीर लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह खुद मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पूरे मामले की जानकारी देंगे.
वहीं, डीआईओएस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे बनाने के दौरान हुई गड़बड़ी? CAG रिपोर्ट से जमीन सौदे पर उठे सवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT