महिला से बदसलूकी के बाद गाजियाबाद के त्यागी समाज ने श्रीकांत को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि श्रीकांत त्यागी का बचपन गाजियाबाद के सिहानी गांव से जुड़ा रहा है. श्रीकांत ने यहीं से दसवीं की परीक्षा भी दी थी. वहीं अब श्रीकांत की नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद इस पूरे प्रकरण पर सिहानी गांव (त्यागी बाहुल्य गांव) के लोगों का क्या सोचना है, इसको लेकर यूपी तक ने गांव के लोगों से से बात की है.

बता दें कि यहां गांव के लोगों में पूरे प्रकरण को लेकर खासी नाराजगी नजर आई. गांव के लोगों का मानना है कि श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ जो गाली और बदसलूकी की उसकी सजा उसे मिलनी चाहिए. मगर पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की तरफ से जो कुछ भी कार्रवाई की जा रही है उसे लोगों ने गलत बताया है.

गांव के लोगों का मानना है कि ‘मामूली झगड़े’ को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया और कार्रवाई की गई. लोगों ने कहा कि सिर्फ गाली गलौज के ऊपर गैंगस्टर जैसी कार्रवाई और ₹25000 का इनाम रखना गलत है. वहीं, नोएडा सांसद महेश शर्मा पर भी यहां के लोगों ने पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला से अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था, जो वायरल हो गया.

बता दें कि श्रीकांत त्यागी खुद को भाजपा से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ त्यागी की कथित तस्वीरें भी साझा की हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

श्रीकांत की गाड़ी के दस्तावेज में बड़ा घालमेल, विधानसभा के पास को लेकर सामने आई ये सच्चाई

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT